साइयों के बीच गुड फ्राइडे और और ईस्टर रविवार के दिन को बहुत पवित्र माना जाता है. इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले चर्च में जाकर यीशू को याद करते हैं और बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों को करते हैं. माना जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन ही यीशू को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने आत्म बलिदान देकर प्रेम की पराकाष्ठा का उदाहरण लोगों के सामने प्रस्तुत किया था.
इस दिन को होली डे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक डे भी कहा जाता है. इस बार गुड फ्राइडे 2 अप्रैल को मनाया जाएगा. गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशू पर जो गुजरा, उसको देखते हुए इस दिन को खुशी का दिन नहीं माना जा सकता, फिर इस दिन को गुड फ्राइडे क्यों कहा जाता है ? यहां जानिए इसके बारे में और इस दिन से जुड़ी अन्य खास जानकारियां.
ईसाइयों के बीच मान्यता है कि क्रॉस पर लटकाए जाने के तीसरे दिन यानी संडे को ईसाह मसीह दोबारा जीवित हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ 40 दिनों तक समय बिताया. यीशू के पुनः .जीवित होने के इस दिन को ईस्टर संडे कहा जाता है. इस दिन से लेकर 40 दिनों तक ईस्टर पर्व सेलिब्रेट किया जाता है.