कानपुर :- मामला यु है की एक अदद समाचार जनज्वार पोर्टल पे सुबह के करीब १० बजे प्रकाशित हुआ जिसे मनीष दुबे ने लिखा था वही दूसरी तरह वही समाचार कानपुर से ही प्रकाशित होने वाले संध्या दैनिक ने भी उसी हेड्डिंग मय पुरे कंटेंट सहित छाप दिया बस फर्क इतना था की लेखक की जगह किसी अन्य का नाम था चुकी मामला सिर्फ समाचार का नहीं था वो एक लेख था जो मनीष दुबे कोविड के यथा स्थति पर लिखा था इस विषय पर जान मूल लेखक मनीष दुबे से राष्ट्रीय पटल ने दूरभाष पर पूछा तो उन्होंने बताया की मामला उनकी भी संज्ञान में है उन्होंने उस लेख को १० बजे लगाया श्याम को उसी खबर को दूसरे के बाई लाइन नाम से देख कर वो अवाक् रह गए आज कल लोग दूसरे की खबर लगते है मूल लेखक का नाम भी लिख देते है उम्मीद करता हु की उक्त सांदय दैनिक काम ये भूल सुधर करेगा यदि थोड़ी भी जमीर बाकि होगी तो
UP : कानपुर में भी हालात बेकाबू हजार पार हुआ मौतों का आंकड़ा, श्मशानों में एडवांस बुकिंग के बाद भी नहीं मिल रही चिता को जमीन https://janjwar.com/covid-19/up-even-in-kanpur-the-figure-of-death-has-crossed-an-uncontrollable-number-chita-is-not-getting-land-even-after-advance-booking-in-the-crematoriums-743133












