आजमगढ़ 11 जनवरी दिन रविवार को मिशन अस्पताल कैंपस में डॉ अशोक सिंह जी के अध्यक्षता में संपूर्ण आजमगढ़ मंडल के सभी आयुर्वेदिक प्रबंधकों की बैठक की गई जिसमें सत्र 2023 2024 की वार्षिक परीक्षा न होने के चलते तमाम छात्राओं का भविष्य संशय में पड़ गया है चुकी आयुर्वेदिक यूनानी बोर्ड ऑफ मेडिसिन लखनऊ के अध्यक्ष पद खाली है विगत माह पूर्व डॉ सक्सेना के रिटायर होने बाद खाली पड़ा है
चुकी अध्यक्ष की नियुक्ति मुख्य मंत्री कार्यालय से होती है
मीटिंग में अपने 4 सूत्रीय मांगों को मुख्य मंत्री कार्यालय
रजिस्ट्रार आयुर्वेदिक यूनानी तिब्बी बोर्ड को संदर्भित किया गया