सठियांव/मेंहनगर। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के एक युवक ने प्रेम विवाह किया और फिर रामपुर ठुठवा स्थित अपनी ससुराल में रहने लगा था। मंगलवार की शाम संदिग्ध हाल में उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।
काशीपुर गांव निवासी राजेश (25) दिल्ली में नौकरी करता था। वहीं पड़ोस में रहने वाली मनीषा से उसने दो साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली। मनीषा के पहले पति की मौत हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं। शादी के बाद वह दिल्ली से लौटा तो मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर ठुठवा गांव स्थित अपनी ससुराल में रहने लगा। वहीं मजदूरी करके परिवार का पालन करता था। मनीषा से उसे एक पुत्र पैदा हुआ, जिसकी उम्र तीन माह है। मंगलवार को वह कहीं मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसे चक्कर आया और गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता बुधिराम के अनुसार मेंहनगर थाने से मंगलवार को फोन आया कि तुम्हारे बेटे की मिर्गी से मौत हो गई है। शव देखने के बाद पिता व परिवार के अन्य लोगों ने हत्या की आशंका जतायी। उनका कहना है कि उसे जहर देकर मारा गया है। बुधवार को पीएम के बाद शव काशीपुर गांव पहुंचा। पिता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं एसओ मेंहनगर सुनील चंद तिवारी ने बताया कि मिर्गी से ही युवक की मौत हुई है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा।