कानपुर :- कानपुर क्राईम ब्रांच ने शहर में चलने वाले एक लोकल न्यूज चैनल के मालिक को आपदा के इस समय में ऑक्सीजन सिलिंडर और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने के आरोप में अरेस्ट किया है। पुलिस ने चैनल के एंकर , कैमरामैन कुछ और लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक यू ट्यूब चैनल भारत एटूजेड का एमडी व एंकर अश्वनी जैन, चैनल कैमरामैन अभिषेक तिवारी, रिषभ जैन व प्रदीप बाजपेयी को गिरफ्तार किया गया है। क्राईम ब्रांच कानपुर व पनकी पुलिस की टीम का कहना है कि इन चारों को पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
पुलिस उपायुक्त सलमान ताज पाटिल ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने की तमाम शिकाएतें पुलिस को मिल रहीं हैं। इसी कड़ी में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें से एक खुद को चैनल का एमडी व एंकर बता रहा है तथा एक उसका कैमरामैन भी है। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन सिलिंडरों की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।