लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) से खबर आ रही है कि यहां पर एक 20 हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. इस प्लांट से राजधानी के हर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी. इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमन ने उद्घाटन कर इसकी जानकारी सांझा की है
इसके अलावा नवनीत सहगल ने यह भी बताया है कि DRDO ने प्रस्ताव दिया है जिसमें वे 15 दिन के अंदर 10 नए प्लांट बनाएंगे. इन प्लांट में हवा से ऑक्सीजन तैयार की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आदेश दिया है कि एक हफ्ते के अंदर ये सारे प्लांट शुरू कर दिए जाएं.












