वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रविवार को वाराणसी ट्रैफिक पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के सभी क्लास वन पुलिस अफसरों और सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की।
न्होंने पुलिसकर्मियों को ये भी हिदायत दी कि आम जनमानस के साथ किसी भी दशा में दुर्व्यवहार न किया जाए, शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने थाने पर आने वाले पीड़ित फरियादादियों की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये भी क्राइम मीटिंग में हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी फरियादी को बेवजह इधर उधन न भटकाया जाए।
उन्होंने महिला अपराध से संबंधित मामलों में तुरंत मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की हिदायत भी पुलिसकर्मियों को दी। साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को ये भी ध्यान रखने के लिये कहा कि परिवार के साथ चलने वाले व्यक्तियों को परेशान न किया जाए तथा दो पहिया वाहनों पर नये उम्र के तीन लड़के व बिना नंबर के वाहनों को विशेष रूप से चेक किया जाए। एक पुलिस अधिकारी का ऐसा बयां ये सन्देश देता है की सुधर जाओ ये शब्द पुलिस के साथ अपराधियों के लिए भी है