आजमगढ़ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुप्रतीक्षित महत्वकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू होने की तैयारी है।
इसी को लेकर रविवार को प्रमुख सचिव गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से ही अचानक आजमगढ़ पहुंच गए।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि वह सुबह 10:50 पर लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से चले हैं और 3:30 बजे निरीक्षण करते हुए आजमगढ़ पहुंच गए। रोड लगभग कंप्लीट है। जो थोड़े बहुत काम है वह एक हफ्ते में पूरे हो जाएंगे और बहुत संभावना है कि 15 अगस्त को शुरू कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक के लिए भी अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल में ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बने। इसके लिए किसानों को तैयार किया जाएगा। जहां जहां तैयार होंगे वहां फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री समेत इस क्षेत्र से सम्बन्धित अन्य इंडस्ट्रियल प्लांट स्थापित होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार जब भी डीएम आजमगढ़ लखनऊ आएं तो इसी मार्ग से आएं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर आजमगढ़ मऊ होते हुए गाजीपुर तक जाएगा। कुल लंबाई 341 किलोमीटर है। माना जा रहा है कि पूर्वांचल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।