फिरोजाबाद. कोरोना की तीसरी संभावित लहर की आशंका के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है. मेरठ, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, एटा और कासगंज में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद है, जहां पिछले 24 घंटों के अंदर 12 और बच्चों की मौत हो गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज वायरल बुखार ने पिछले एक सप्ताह के अंदर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की जान ले ली है.
जिले में इस अनजान बुखार से 15 दिन के अंदर मरने वालों का आंकड़ा 52 हो गया है। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि 185 बच्चे भर्ती हैं। फिलहाल, अब तक इन मौतों का कारण यानी बीमारी का कुछ पता नहीं चल पाया है। ऐसे में अस्पतालों में हालात भयावह होते जा रहे हैं। इस बीच,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CMO डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया है। उनकी जगह अब डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को चार्ज सौंपा गया है। वहीं, ICMR की टीम ने भी मृतक और बीमार बच्चों का सैंपल लिया। इसमें कोई भी कोरोना का मामला नहीं मिला।