फर्रुखाबाद जनपद में फैले वायरल और डेंगू की रोकथाम करने में स्वास्थ्य विभाग कहीं न कहीं फेल नजर आ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या के साथ साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सर्वाधिक चिंता की बात यह है कि, संक्रमितों और मृतकों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। इसके बावजूद जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
जिले में तेजी से फ़ैल रहे वायरल और डेंगू के चपेट में कई गांव आ चुके हैं अर्थात यह बीमारी गांव में तेजी से फ़ैल रही है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लोगों की जिंदगी झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे ही चल रही है। साफ़-सफाई और एंटी लार्वा के छिड़काव की बात तो दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। फ़ैल रहे इस बुखार में अन्य जनपदों की तरह यहां भी बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं।