निज़ामाबाद आजमगढ़ : निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के मिट्टनपुर हादी अली ग्राम सभा मे पिछली रात हुई मूसलाधार बारिश के पानी में आशीष यादव का कच्चा घर गिर गया। कच्चा मकान गिरने से एक महिला और भैंस चोटिल हो गई। कच्चा घर में भैंस बांधी हुई थी महिला को लगा दीवार गिरने वाली है तभी वह आनन फानन में भैंस को छोड़ने के लिए अंदर गई तभी दीवार गिर गई जिससे महिला को काफी चोट आ गई और भैंस बुरी तरह से चोटिल हो गई। घर गिरने से घर मे रखा खाने में प्रयुक्त सभी सामान दब गया।अचानक घर भर भरा कर गिर गया घर गिरने की तेज आवाज को सुनकर ग्रामवासी दौड़े। ग्रामवासियों ने शीघ्रता करते हुए बचाव के लिए मिट्ठी और ईंट को निकालने में लग गए । किसी तरह से महिला को बाहर निकाला गया और तुरंत उसे उपचार के लिए चिकित्सक की निगरानी में भेजा गया।घायल महिला की स्थित नाजुक बनी हुई है।ग्रामवासियों ने काफी परिश्रम के बाद भैस को भी मिट्टी के मलवे से बाहर निकाला गया जहाँ भैस की हालत भी काफी चिंताजनक बनी हुई है।












