आलीशान होटल में शादी करेंगे सिद्धार्थ और कियारा,

देखें मशहूर सूर्यगढ़ पैलेस की खूबसूरत तस्वीरें

इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी बढ़ गया है, लोग अपने शहर से दूर किसी डेस्टिनेशन पर जाकर शादी करना चाहते है। ऐसे में इस लिस्ट में हमेशा से ही राजस्थान लोगों की पहली पसंद रही है।

जयपुर, उदयपुर से लेकर जैसलमेर अलग अलग जगहों पर लोग अपना वेडिंग प्लान करते है। इतना ही नहीं बॉलीवुड से लेकर बड़े बड़े बिज़नेसमैन राजस्थान को चुनते है।

बॉलीवुड के जाने माने कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी भी डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान में कर रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर को चुना है। उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर का सबसे आलीशान पैलेस बुक किया है।

Gallery image of this property
image: booking.com

राजस्थान के सुनहरे रेतीले धोरों में बसे जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे, यह होटल यादगार शादियों के लिए देशभर में फेमस हो चुका है. यहां की राजसी शानो-शौकत सेलेब्रिटी को खींच लाती है।

Gallery image of this property

image: Suryagarh Jaisalmer (facebook)

सूर्यगढ़ पैलेस में तमाम सुविधाएँ मौजूद है जो इसे और भी बेहद आकर्षक बनाती है, सूर्यगढ़ पैलेस में 84 रूम हैं साथ ही स्विमिंग पूल और 92 बेडरूम हैं, 2 बड़े गार्डन हैं। यहां आर्टिफिशियल लेक भी है।

Gallery image of this property
image: booking.com

होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आते हैं।

Gallery image of this property
image: booking.com

यह होटल काफी महंगा भी है, आम कमरे का रेंट 23 हजार रूपये है वहीं वीकेंड में इसका किराया 36 हजार रुपये हो जाता है। यहां का सबसे महंगा रूम 76 हजार रुपये है।

शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित यह होटल करीब 65 एकड़ के एरिया में बनी हुई है। इस किले को पीले पत्थरों से बनाया गया है।

Gallery image of this property
image: booking.com

होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आते हैं।

Gallery image of this property
image: booking.com

यह होटल काफी महंगा भी है, आम कमरे का रेंट 23 हजार रूपये है वहीं वीकेंड में इसका किराया 36 हजार रुपये हो जाता है। यहां का सबसे महंगा रूम 76 हजार रुपये है।

(Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर मौजूद Ghumne Ki Jagah इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

Login to your account below

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.