उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर्यटकों की पहुंच कम है। इन स्थलों के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण सैलानी यहां की प्राकृतिक छटा से रूबरू नहीं हो पाते हैं।
चाहे सर्दी का मौसम हो या गर्मी का देश और दुनिया भर के पर्यटक उत्तराखंड का रुख करते हैं।
वीकेंड पर तो यहां के हिल स्टेशन पैक हो जाते हैं। घूमने की जब भी बात आती है, तो पर्यटकों के जेहन में नैनीताल, मसूरी और रानीखेत जैसे हिल स्टेशन ही आते हैं। लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है।
ऐसा ही एक हिल स्टेशन है खिर्सु। खिर्सु उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है। जहां प्रकृति ने अनूठी नेमत बरसाई हुई है।