एक बार जरूर देखिये खिर्सू

की खूबसूरती, इसके सामने फीका लगेगा मसूरी, नैनीताल और रानीखेत

उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर्यटकों की पहुंच कम है। इन स्‍थलों के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण सैलानी यहां की प्राकृतिक छटा से रूबरू नहीं हो पाते हैं।

चाहे सर्दी का मौसम हो या गर्मी का देश और दुनिया भर के पर्यटक उत्‍तराखंड का रुख करते हैं।

वीकेंड पर तो यहां के हिल स्‍टेशन पैक हो जाते हैं। घूमने की जब भी बात आती है, तो पर्यटकों के जेहन में नैनीताल, मसूरी और रानीखेत जैसे हिल स्टेशन ही आते हैं। लेकिन आज हम आपको उत्‍तराखंड के एक ऐसे हिल स्‍टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ज्‍यादा लोगों को जानकारी नहीं है।

ऐसा ही एक हिल स्‍टेशन है खिर्सु। खिर्सु उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्‍टेशन है। जहां प्रकृति ने अनूठी नेमत बरसाई हुई है।

यहां नेचर वॉक कर तनाव से छुटकारा मिल जाएगा

खिर्सु 2286 मीटर की ऊंचाई पर बेहद सुंदर और प्रकृति की गोद में बसा हुआ गांव है। यहां आप सेब के बगीचे, चीड़ और देवदार के घने जंगल का मन मोह लेने के लिए काफी हैं।

यहं जगह ट्रेकिंग के लिए भी अच्‍छी है। यहां नेचर वॉक कर तनाव से छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही यहां आप पहाड़ी व्‍यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। जैसे – चेनसू, कापा, आलू के गुटके का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा।

साल भर सुहावना रहता है मौसम

खिर्सु से आप हिमालय के शानदार दृश्य देख सकते हैं। जिसमें पंचचूली, नंदा देवी, नंदा कोट और त्रिशूल जैसी चोटियों शामिल हैं।

खिर्सु में साल भर सुहावना मौसम रहता है और सर्दियों में यह गांव बर्फ की चादर से ढक जाता है। भागदौड़ के जीवन से कुछ पल शांति चाहने वालों के लिए एक बेस्‍ट डेस्टिनेशन है।

कैसे जाएं खिर्सु

खिर्सु पौड़ी से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित है। खिर्सु निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है और निकटतम रेलवे स्‍टेशन देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश है।

खिर्सु सभी प्रमुख कस्बों और शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। बस या टैक्‍सी से पौड़ी पहुंचने के बाद यहां चौपहिया वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

 

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

Login to your account below

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.