स्वर्णिम काल के आते ही आज कल एक नया धंदा खूब फलता फूलता नगरा रहा है
रोड डिवाइडर अतिक्रमण
आजमगढ़ :- नगर में किसी भी कोने सड़क साइड पे दो गड्ढे खोदो उसपर होल्डिंग का फ्रेम लगा दो फिर शुरू होता है गोरख धंधा जिसमे 7 से 9 हजार प्रतिमाह का किराया
इससे इन ठीकेदारों का कोई भी लेना नहीं कही कोई दुर्धटना न घटित हो जाए, हद तो तब हो गयी जब तात्कालिक जिलाधिकारी द्वारा आजमगढ़ के सुंदरीकरण एक सुचारु यातायात के लिए नगर क्षत्र में डिवाइडर पर भी अतिक्रमण कर बैठे
जगह जगह से उसे पहले कटा गया फिर रात के अँधेरे में थोड़ा सीमेंट बालू लगा के पोल का फाउंडेशन लगा दिया गया फिर किसी रात के अँधेरे में पोल खड़ा कर दिया गया (आश्चर्य तो ये है की रात्रि पेट्रोलिंग पुलिस को भी ये अदृस्य प्राणी नहीं दिखे जो इतना बड़ा पोल लगा देते है यहाँ वहा या मामला कुछ और है ये तो एक पहेली है)
अब देखने में आ रहा है उसे जबरन काट काट कर उसके बीच में छोटी सी जगह में यूनिपोल लगा के प्रचार लगाया जा रहा है नगर के बलरामपुर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पे लगे एक अनधिकृत ऐसे हो पोल पे जब राष्ट्रीय पटल सवददता की नजर पड़ी तो पड़ताल करने पे प्रथम दृट्या उक्त पोल का फाउंडेशन भी ठीक से नहीं बनाया प्रतीत होता है
जो किसी भी समय एक गंभीर दुर्घटना को दावत दे रही है ,समय रहते यदि सम्बंधित विभाग द्वारा इसे नहीं हटाया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पद सकते है ये किसी भीआंधी या कम्पन से धराशाही हो सकते है