आजमगढ़ (सगडी) गोरखपुर नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगहीडाड के समीप शनिवार की रात में गोरखपुर की तरफ से आ रहे कार को अज्ञात वाहन के टक्कर में कार में सवार सभी 3 लोग मौके पर मौत हो गई टक्कर मारने वाले वाहन मौके से फरार हो गया ।हादसा इतना भयानक था कि भिड़ंत से कार गड्ढे में गिर गई कार में सवार सभी की मौत हो गई तत्काल इसकी सूचना बनकट पुलिस चौकी के इंचार्ज को मिली वह मौके पर पहुंचे सभी को तत्काल जिला हॉस्पिटल भिजवाया ।
कार में सवार देवरिया जिले के राहुल चौहान बस्ती जिले के अनुपम सिंह एक मृतक का नाम स्पष्ट नहीं हो सका सभी के लगभग उम्र 30 वर्ष थी












