पहाड़ी इलाकों में अब बारिश हो रही है, कई जगह बादल फट जाने की वजह से भारी नुकसान भी हुआ है
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए, यहां छोटा कंडी नाला के पास स्कूटी-गाड़ियां धंस गईं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों का.संपर्क टूट गया
यहां केरू के पास बारिश के कारण पहाड़ दरक गया, जिसकी वजह से नेशनल हाइवे पर आवाजाही रुक गई. यहां चम्बा मार्ग पर भी बाढ़ जैसे हालात बने रहे.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश होने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी, नालों के पास ना जाने की सलाह दी है. बारिश के कारण अचानक आयी पानी की धरा में गाड़िये के बह जाने की खबर है बारिश होने के कारण आवाजाही पर बड़ा असर पड़ा है. कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर सोमवार को घंटों तक का जाम देखा गया. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में टूरिस्टों की भरमार के चलते बहुत मुस्खिल का सामना करना पड़ रहा है यदि आप पहाड़ो पे जाने की सोच रहे हो तो बेहतर होगा कुछ इंतज़ार कर ले