आज दिनांक नया बैरहना में किन्नर अखाड़ा के प्रदेश कार्यालय में समर्पित ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय गोष्ठी किन्नर/ट्रान्स जेनडर की समस्या और समाधान विषय पर आयोजन किया गया
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार से माँग की गई कि सुप्रीम कोर्ट के नालसा जजमेंट के आधार पर उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही किन्नर आयोग का गठन किया जाये क्योंकि किन्नरों की समस्याओं को सिर्फ़ किन्नर आयोग के द्वारा ही हल किया जा सकता है और उनके अधिकारों का संरक्षण भी किन्नर आयोग के द्वारा ही संभव है ।
इसक लिए इस गोसठी में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिल कर शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में किन्नर आयोग के गठन की माँग करेगा इस एक दिवसीय गोष्ठी में कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सोशल वर्कर व किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कौशल्या नंद गिरी (टीना माँ) ने किया व प्रमुख वक्ता के रूप में आलिया व नैना के साथ साथ कानपुर की रोशनी व वाराणसी की रीना व आज़मगढ़ की वीरा रही । इस कार्यक्रम में परी , शिवानी, बबली ,रेनु,मनीषा,कोमल ,रानी,आदि बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग रहे ।













