शैतान बनें लालगंज एसडीएम द्वारा पीटे गए तहसील कर्मचारी (नायाब नाज़िर) सुनील कुमार शर्मा ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,
30 मार्च रात 9 बजे एसडीएम लालगंज ने लाठी डंडे से जमकर की थी पिटाई, पीठ पर भी थी गम्भीर चोटे
दो दिनों से चल रहा था सीएचसी में इलाज
मामले में SDM का शैतानों वाला चेहरा आया था सामने प्रशाशनिक दबाव के कारण नही हो सका था इलाज हालत गम्भीर होने पर दो दिन बाद लालगंज ट्रामा सेंटर से लाया गया था मेडिकल कॉलेज़ प्रसाशन के दबाव के कारण पीड़ित नायब नाज़िर की हालत गम्भीर होने के बाद भी नही किया गया था उच्च सेंटर रेफर साथी की मौत के बाद कर्मचारियों में जमकर आक्रोश
एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव को डीएम डॉ नितिन बंसल ने किया मुख्यालय अटैच,
शाम से सीयूजी मोबाइल नाट रिचेबल कर हुए फरार
नए एसडीएम के रूप में अर्जुन सिंह को लालगंज का दिया गया प्रभार,
मृत कर्मचारी की हर तरह की मदद और तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कार्यवाई,
ज्ञानेन्द्र विक्रम भी कर्मचारी की मौत के बाद मृतक का सीना पम्प करते कैमरे में हुआ कैद।