आजमगढ़/जौनपुर, हिटी। दीदारगंज के चितारा महमूदपुर यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक जौनपुर निवासी सर्वेश यादव को शनिवार शाम सीबीआई ने 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। बाद में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने जौनपुर स्थित बैंक प्रबंधध्क के घर पर छापेमारी भी की। दो घंटे तक घर की तलाशी लेने के बाद सीबीआई एंटी करप्शन की टीम मैनेजर को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
चितारा महमूदपुर निवासी अनिल कुमार गुप्ता के मकान में यूबीआई बैंक की शाखा है। जौनपुर के बक्सा थाने के सरायलोका गांव निवासी सर्वेश यादव बैंक में ब्रांच मैनेजर के रूप में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि मकान मालिक अनिल गुप्ता को आयल मिल लगाने के लिए दस लाख रुपये की आवश्यकता थी। वह लोन के लिए बैंक में आवेदन किए थे। फाइल दो साल से अटकी थी। मैनेजर सर्वेश यादव ने फाइल पास तो कर दी, लेकिन बदले में एक लाख रुपये की डिमांड करने लगा। अनिल ने 40 हजार रुपये दे दिए थे और 60 हजार रुपये बाकी था। शनिवार देर रशाम अनिल गुप्ता शाखा प्रबंधक को शेष राशि देने के लिए बैंक गया था। इसी बीच सीबीआई की एंट करप्शन की टीम ने मैनेजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।