आजमगढ़। रौनापार थाना के पलिया का मामला लगातार पूर्व पकड़े हुए हैं और एक प्रकार से प्रदेश की राजनीति का बिंदु भी बनता जा रहा है मायावती प्रियंका गांधी चंद्रशेखर रावण ने ट्वीट कर इस पर शासन प्रशासन को निशाने पर लिया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी भी मुद्दे को लेकर मुखर होना शुरू की है। वही फिलहाल पुलिस प्रशासन बैकफुट पर नजर आ रहा है और जल्द से जल्द यहां पर धरने को समाप्त करने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके लिए मान मनौवल का दौर जारी है।
अधिकारियों ने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि अब किसी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी, साथ ही मजिस्ट्रेट की जांच करके दोषियों को दंडित किया जाएगा। इस घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











